मंदसौर में छाया कोहरा, वातावरण में घुली ठंडक, भगवान पशुपतिनाथ का मंदिर भी कोरे के साए में
2020-12-12 12
आज मंदसौर नगर में छाया कोहरा कल दिनभर झमाझम बारिश का दौर चलता रहा और आज सुबह छाए रहे इस कोहरे से वातावरण में घुली ठंडक ,भगवान पशुपतिनाथ का मंदिर भी कोरे के साए में दिखे वही सुबह का तापमान 16 डिग्री रहा।