रामादेवी सब्ज़ी मंडी में छात्रा का मोबाइल लूटकर आरोपी फरार

2020-12-12 1

कानपुर- चकेरी में सक्रिय हुआ मोबाइल लुटेरों का गैंग।रामादेवी सब्ज़ी मंडी में छात्रा का मोबाइल लूटकर आरोपी फरार। कोचिंग से घर जा रही छात्रा मोबाइल पर कर रही थी बात। विरोध करने पर लुटेरों ने छात्रा को बीच सड़क घसीटा ।छात्रा गंभीर रूप से हुई घायल। बीते दो दिन पहले रामादेवी चौराहे पर छात्र का भी मोबाइल लूट ले गए थे बदमाश। बीते एक हफ्ते में बदमाश आधा दर्जन मोबाइल लूट की घटना को दे चुके हैं अंजाम। एएसपी निखिल पाठक ने दी जानकारी।

Videos similaires