UP Weather: घने कोहरे की चादर देख लोग हुए दीवाने

2020-12-12 23

यूपी में सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है। चाहे वह कन्नौज हो या चाहे राजधानी लखनऊ सभी जिले घने कोहरे के आगोश में छिप गए हैं। चारों तरफ घने कोहरे की धुंध की चादर नजर आ रही है। घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंड पूरे शबाब पर आ गई है। गरम कपड़े और साथ में मफलर लोग बाहर निकलने पर भूलते नहीं हैं। गांवों में मौसम देखने वाला है, खेतों में हरापन और जंगलों की शांति लोगों का मन लुभा रही है।
#UPweatheralert #Weathernews #Fog

कन्नौज में जहां अभी तक मौसम पूरी तरह से साफ नजर आ रहा था और लोगों को सर्दी का बिल्कुल भी एहसास नहीं हो रहा था तो शनिवार सुबह जब लोगों ने अपनी आंख खोली तो देखा चारों तरफ कोहरे की धुंध की चादर बिछी हुई थी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे की चादर बिछी हुई नजर आ रही थी। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना वाहन चालकों को करना पड़ रहा था। वाहन चालक लाइट जला कर धीमी गति से चलाते नजर आ रहे थे। वाहन चालकों की माने तो वाहन चलाने में बहुत परेशानी हो रही है और एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है। तो वही ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों पर छाई घने कोहरे की चादर एक अलग ही मनोरम दृश्य पैदा कर रहा है।
#Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecast

राजधानी लखनऊ में कोहरे की चादर पूरी तरह से बिछी हुई है। बावजूद इसके सभी अपने आफिस जाने को तैयार बैठे हैं। सड़कों पर वाहनों की भीड़ बता रही है कि काम के आगे मौसम भी रोड़ा नहीं बन सकता है।
#Cold #Temprature #Lucknow