मोदी सरकार पर बिफरे Hannan Mollah, कहा- Farmers के लिए मौत की घंटी है ये Farm Laws

2020-12-12 0

भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्ला ने नवजीवन के साथ खास बातचीत में केंद्र की मोदी सरकार को दो टूक में कहा कि सरकार को हर हाल में इस कृषि कानून को वापस लेना होगा। हन्नान मोल्ला ने कहा है कि किसान इस बिल पर किसी तरह का बदलाव नहीं चाहती है। किसानों की मांग है कि ये कानून रद्द हो। हन्नान मोल्ला ने आगे कहा कि इस कानून से किसानों का भविष्य खत्म हो जाएगा। हन्नान मोल्ला ने साथ ही इस बात का भी भरोसा दिलाया है कि ये प्रदर्शन शांति भरा है।

#FarmBill #Farmersprotest #हन्नान_मोल्ला

Videos similaires