इंदौर पहुंचे CM शिवराज बोले- MP में नशे के कारोबारी छोड़े नहीं जाएंगे

2020-12-12 24

इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में नशे के कारोबारी छोड़े नहीं जाएंगे। मिलावट के नाम पर जो जहर बेच रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। उन्हें नेस्तनाबूद करेंगे। प्रदेश में ड्रग्स और नशे का कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा। सीएम ने शुक्रवार को इंदौर में ड्रग्स के शिकार बन चुके लोगों के लिए नशा मुक्ति केंद्र का ई-लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने चलित नशा मुक्ति केंद्र का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई के लिए इंदौर पुलिस व प्रशासन को बधाई दी। सीएम पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे| श्री चौहान ने कहा कि अब ऐसे लोग पहचाने जाएंगे जो नशे की लत लगाते हैं। इसके लिए अन्य राज्यों की पुलिस के साथ कॉर्डिनेट करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि वे बच्चे जो नशे के जंजाल में फंस जाते हैं, उन्हें इससे बाहर निकालेंगे। उन्हें नशामुक्ति केंद्रों में ले जाएंगे। आगे हमारे बच्चे सावधान रहें, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे। ड्रग्स का काला धंधा करने वालों को जड़ से समाप्त करें।

Videos similaires