‘हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था...’ उक्त पंक्ति गुरुवार को यहां जिला प्रमुख चुनाव में भाजपा पर सटीक बैठी। भाजपा से जिला प्रमुख की सीट यों छिन गई जैसे हाथ से रेत फिसल गई हो।