कबड्डी स्टार की शादी, हेलीकॉप्टर से गांव आई दुल्हन
#kabbadistar ki shadi #helicopter se dulhan hui vida
बिजनौर।अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी शादी के बंधन में बंध गए है। अहमदाबाद की रहने वाली हिताली के साथ कब्बडी खिलाड़ी राहुल चौधरी की शादी हुई है । हिताली इंडिगो एयरवेज में पायलेट है । राहुल की शादी 8 दिसम्बर को अहमदाबाद में सम्पन्न हुई है । राहुल आज अपनी दुल्हन को हेलीकाप्टर से लेकर गांव पहुंचे । राहुल को देखने वालों का गांव में तांता लग गया था । भारी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे । हेलीकाप्टर से अपनी दुल्हन को लेकर उतरा ये शख्स किसी परिचय का मोहताज नही है । जी हां हम बात कर रहे है कबड्डी के स्टार खिलाड़ी राहुल चौधरी की । राहुल चौधरी कबड्डी के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी है । बिजनौर जिले के छोटे से गांव जलालपुर छोईया के एक छोटे से किसान परिवार में जन्मे राहुल आज बुलंदी के उस मुकाम पर है जहाँ पहुंचना आसान नही होता है । राहुल के पिता रामपाल सिंह पेशे से किसान है और होमगार्ड की नौकरी करते है । माता ग्रहणी है । राहुल की शादी अहमदाबाद के बड़े उद्योगपति की बेटी हिताली के साथ हुई है । हिताली इंडिगो एयरवेज में पायलेट के पद पर कार्यरत है। राहुल चौधरी से जब मीडिया ने बात की तो उन्होंने अपने इस मुकाम तक पहुंचने तक की दास्तान शेयर की है साथ ही शादी को लेकर बेहद खुश भी नजर आ रहे है । उधर राहुल की पत्नी से बात की गई तो वो भी राहुल के साथ शादी करके अपने को खुश नसीब बता रही है और कह रही है कि जहां राहुल रहेंगे मैं भी वहीं रहूंगी।आज राहुल चौधरी अपनी पत्नी को हेलीकाप्टर से लेकर दोपहर 12 बजे अपने पैतृक गांव जलालपुर छोईया पहुंचे । जहाँ पर पहले से ही सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे ।हर कोई राहुल और उसकी पत्नी को देखने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहा था ।