इंदौर: तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की सिद्धिविनायक कॉलोनी में पुलिस को दीपाशंकर नामक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि कॉलोनी के मेन रोड के किनारे 50 वर्षीय बुजुर्ग का शव पड़ा है। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची, जहां पुलिस ने मृतक की जेब से एक आईडी कार्ड बरामद किया था। जिसमें उसका नाम हरीश झूरानी था। जिसके आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मृतक के पास से कीटनाशक की 2-3 खाली और एक भरी बोतल भी जब्त की है। मृतक के परिजनों की मानें तो उस हरीश झुरानी की कपड़े की दुकान है और वह लॉकडाउन के बाद से ही परेशान चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।