झांसी-कानपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आनन-फानन में घायल को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पीआरबी 0386 के इंचार्ज सुरेश गुप्ता के मुताबिक, घायल का नाम पुनीत अग्निहोत्री है। घायल पारीक्षा थर्मल पावर हाउस में नौकरी करता है, जो कानपुर से पारीछा थर्मल पावर हाउस के लिए बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह मोंठ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर अनिल ढाबा के पास पहुंचा, तभी उसमें किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मुझे दी। जिसके बाद मैं तुरंत मौके पर पहुंचा और घायल पुनीत अग्निहोत्री को आनन-फानन में मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया और हालत नाजुक होने पर झाॅसी अस्पताल रेफर कर दिया।