UPA अध्यक्ष पर Sharad Pawar के नाम की चर्चा, Sanjay Raut बोले ऐतराज नहीं-मगर ऐसा होगा नहीं

2020-12-11 5

Who will be New UPA ChairPerson: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने साफ कर दिया है कि शरद पवार (Sharad Pawar) के यूपीए (UPA) अध्यक्ष (Chairperson) बनने की चर्चा में कोई दम नहीं है। बावजूद इसके शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। संजय राउत ने कहा कि शरद पवार के यूपीए अध्यक्ष चुने पर शिवसेना को कोई ऐतराज नहीं है, मगर राउत ये कहने से भी नहीं चुके कि ऐसा होगा नहीं...

#ShivSena #UPAChairperson #SharadPawar #SoniaGandhi