इंदौर: ड्रग माफियाओं के खिलाफ मुख्यमंत्री के सख़्त निर्देश का असर तुरंत नजर आया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों की कुंडली खंगालना शुरू कर दिया है। नशे के कारोबार से जुड़े दो आरोपियों के यहां कार्रवाई शुरू हो गई है। आरोपियों के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने नगर निगम की टीम पहुंची। वही खजराना में मजहर नामक आरोपी और नया बसेरा में शाहनवाज नामक आरोपी के निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हुई है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम के अमले ने कार्रवाई शुरू की। मजहर के मकान से तलवार भी बरामद हुई है।