कृषि कानून (Agricultural Law) को लेकर 16 दिन से सड़क पर डटे हुए किसानों (Farmer) और केंद्र सरकार (Central Government) के बीच जंग और लंबी होती दिख रही है. केंद्र सरकार ने जहां कृषि कानून को रद्द करने से इनकार कर दिया है, वहीं किसान तीनों ही कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. केंद्र सरकार के रुख को देखते हुए किसानों ने भी आंदोलन को और तेज करने का ऐलान कर दिया है. किसानों के सख्त रवैये को देखते हुए बीजेपी भी अब आरपार की लड़ाई के मूड में आ गई है. बीजेपी आज से देश के अलग-अलग शहरों में 700 प्रेस कॉन्फ्रेंस और चौपाल का आयोजन करेगी.#AgriculturalLaw #Farmersprotest2020 #Farmerprotest