जैन की कचौरी के दिवाने है लोग, 40 साल से बना हुआ है जायका
2020-12-11 1,328
टोंक आए ओर कचौरी नही खाए ये नही हो सकता। स्वाद ऐसा कि बच्चे हो या बड़े, पुरूष हो या महिला सीधे चले आते है कचौरी भण्डार की ओर। इतना ही नही जिला कलक्ट्रेट हो या फिर कोई भी सरकारी बैठक क्यों ना हो उसमें कचैारी नाश्ते में पहली पसंद होती है।