आगरा- शादी समारोह में नहीं रुक रहा हर्ष फायरिंग का सिलसिला। हर्ष फायरिंग पर रोक के बावजूद भी फायरिंग कर न्यायालय के आदेश को दी जा रही चुनौतियां। शादी समारोह में एक बार फिर ठाएं- ठाएं का वीडियो हुआ वायरल। युवक ने एक के बाद एक कुछ ही देर में दाग दिए आधा दर्जन से अधिक फायर। हर्ष फायरिंग के चलते अब तक कई जिंदगियां जा चुकी है मौत के आगोश में। थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव मगूरा का बताया जा रहा है वायरल वीडियो। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई थाना अछनेरा पुलिस। हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की तलाश में जुटी थाना अछनेरा पुलिस।