ह्रदय विदारक हादसा: 33 केवी लाइन का तार गिरने से अध्यापिका जिंदा जली
2020-12-11 3,227
बांसवाड़ा। जिले के कलिंजरा इलाके में नौगामा के पास 33 केवी लाइन का तार टूटकर गिरने से स्कूटी से स्कूल जा रही एक अध्यापिका करंट से जिंदा जल गई। ह्रदय विदारक हादसे के बाद काफी देर तक गाड़ी समेत अध्यापिका का शव जल्ट रहा।