सरकार द्वारा आयुर्वेद चिकित्सकों को प्रशिक्षण के बाद एलोपैथी की प्रैक्टिस करने की अनुमति देने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देशभर में विरोध कर रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एक दिन का सांकेतिक हड़ताल है। इमरजेंसी और कोविड संबंधी सेवा चालू हैं। हालांकि मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में हड़ताल का कोई असर नजर नहीं आया। आमदिनों की तरह ही ओपीडी के बाहर मरीजों की लाइन दिखी और वे पर्ची लेकर डॉक्टरों को अपनी बीमारी बताते नजर आए। उधर, अध्यक्ष डॉ. सतीश जोशी का कहना है कि 2400 सदस्य काम नहीं कर रहे हैं। इस तरह मिक्सपैथी से उपचार को बढ़ावा देने से लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ होगा। इसी के विरोध में यह बंद रखा गया है।