ठंड का प्रकोप बढ़ते ही पालिका प्रशासन के द्वारा रैनबसेरे में ठंड से बचाव के लिये बढ़ाई गयी सुविधायें

2020-12-11 2

लखीमपुर खीरी- मौसम में आए बदलाव की वजह से सर्दी ने अपनी दस्तक दे दी है। पूरे दिन अब सर्द हवाओं ने लोगों को कपकपाने पर मजबूर कर दिया है। जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा पूरे दिन चली सर्द हवा से लोग बेहाल दिखाई दिए।शाम होते ही चारों ओर घना कोहरा छा गया और ठंड भी बढ़ गई, वही ठंड बढ़ने से लोग अपने घरों में दुबक गए और सड़कों पर सन्नाटा छा गया। लेकिन ऐसे में बेबस और मजबूर लोगों की परेशानी कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी है क्यूकी ऐसे हालातों से लड़ने के लिये न तो उनके पास गरम कपड़े हैं और न ही रात गुजारने के लिये कोई जगह। वही ठंड के दिनों में बाहर से आने वालों की भी परेशानिया बढ़ी है। ऐसे लोगों की परेशानियों को देखते हुए जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, सिंह के निर्देश पर अब पलिया नगर पालिका प्रशासन के द्वारा नगर में चिह्नित स्थान पर बनाये गये रैन बसेरे में सारी सुविधाये उपलब्ध करवा दी गयी है। जिसमें रैनबसेरे में रूई से भरी रजाई ,गद्दे और साथ ही पुआल भी बिछा दी गयी है और यही नहीं वहां खोई और लकड़ी डालकर अलाव भी जला दिये गये है। जिससे की ठंड से बचाव हो सके।

Videos similaires