तराई क्षेत्र में सर्दी की दस्तक होते ही लुढ़का तापमान, पालिका प्रशासन ने नगर में जगह जगह जलवाये अलाव

2020-12-11 1

लखीमपुर खीरी:- मौसम में आए बदलाव की वजह से सर्दी ने अपनी दस्तक दे दी है । पूरे दिन चली सर्द हवा और बादल छाए रहने की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद मामूली सी धूप निकली लेकिन वह भी लोगों को सर्दी से राहत नहीं दिला सकी।वहीं पूरे दिन चली सर्द हवा से लोग बेहाल दिखाई दिए।शाम होते ही चारों ओर घना कोहरा छा गया और सर्दी भी बढ़ गई वही सर्दी बढ़ने से लोग अपने घरों में दुबक गए और सड़कों पर सन्नाटा छा गया।वहीं सर्दी के बढ़ने से सर्दी से बचाव के लिए पलिया नगर पालिका प्रशासन के द्वारा नगर में चिह्नित स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे थे,जिसमें मेला सिंह चौराहा ,स्टेशन चौराहा,शेरसिंह चौराहा सहित नगर के कई मोहल्लों के मेन चौक पर गन्ना मील से मंगाई गयी गन्ने की खोई व लकड़ी डालकर अलाव की व्यवस्था पालिका प्रशासन के द्वारा की गयी है जिससे लोगों को सर्दी से काफी राहत मिलती दिखाई दे रही है ।

Videos similaires