(हिरन)पाढे के 15 किलो मांस के साथ वनविभाग की टीम ने 6 शिकारियों को किया गिरफ्तार, दो फरार

2020-12-11 1

लखीमपुर खीरी जिले के भारत नेपाल सीमा के तराई में मौजूद विश्व ख्याति प्राप्त दुधवा टाइगर रिजर्व में इन दिनों विलुप्त की कगार पर पहुंचा हिरण की प्रजाति पाढे के मांस के साथ वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर 6 शिकारियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है वही दो शिकारी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए । जानकारी के अनुसार दुधवा टाइगर रिजर्व के पलिया रेंज के लगदहन बीट में वन्यजीव पाढ़ा का मांस ले जाते हुए वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर 6 शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं दो शिकारी भागने में सफल रहे हैं ।बातचीत में पलिया रेंज के डिप्टी रेंजर विजेंद्र सिंह ने बताया की लगदहन बीट में मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली कि दुधवा के जंगलों में विलुप्त की कगार पर पहुंचे हिरण की प्रजाति पाढ़ा का शिकार शिकारियों ने किया है।

Videos similaires