उज्जैन: कानीपुरा मार्ग पर ग्राम भूखी गाँव के समीप हुआ भीषण हादसा, मोटरसायकल एवं डम्फर की आमने सामने भिड़त। भिड़त में 19 वर्षीय बालिका की गई जान। आक्रोशित ग्रामीणों ने डम्फर में लगाई आग। तराना पुलिस ने मोके पर पहुँच पोस्टमार्टम के लिए तराना रेफर किया और घायल पितां को जिला चिकित्सालय उज्जैन रेफर किया गया।