कांधला पुलिस का खनन माफियाओं पर चला चाबुक, पांच ट्रक पकड़े

2020-12-10 1

शामली कें कांधला थाना के क्षेत्र के गांव जिड़ाना से पुलिस ने अवैध रेत से भरे पांच डंफर पकड़े है। पुलिस के पहुंचने से पहले हीं चालक अपने-अपने डंफर छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीछा कर एक डंफर चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रेत खनन के पट्टेदार सहित पकड़े गए व फरार चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए चालक को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी बुधवार को क्षेत्र के गांव जिड़ाना में गस्त पर थे। इसी बीच पुलिस को कैराना की और से अवैध रेत से भरे डंफर आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर डंफर चालक अपने-अपने डंफरों को छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीछा कर एक डंफर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए पांचों डंफरों को चालक की मदद से थाने ले आई। पुलिस ने पकड़े गए चालक रिफाकत पुत्र जिंदा निवासी गंदराऊ, फरार चालक सखावत, राशिद, बाबर व एक चालक का नाम पता मालूम नहीं व कैराना क्षेत्र के गांव मंडावर में खनन करा रहे पट्टेदार अशोक जैन खिलाफ रेत चोरी और लोक संपति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए चालक को जेल भेज दिया है।