घने कोहरे का फायदा उठा कर चोरो ने ज्वैलर्स की दुकान से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी किए पार

2020-12-10 9

लखीमपुर खीरी: कोतवाली मैगलगंज क्षेत्र की मेन मार्केट स्थित सुखमनी ज्वैलर्स की दुकान पर घने कोहरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी जैसी बारदात को अंजाम दे दिया, चोरों के कीचड से सने पैरों के निशान भी मौके पर देखने को मिले। शटर को लोहे की रॉड से उठा दिया, दुकान मालिक ने थाने में एप्लीकेशन देकर सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी गायब होने की बात कही, कोतवाली प्रभारी से बात करने के अनुसार उन्होंने बताया चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दुकानदार ने गायब सामान की सूची बाद में देने को कहा है।

Videos similaires