झाँसी: आज दिनांक 10दिसम्बर 2020 को मुख्य अतिथि प्रदीप जैन आदित्य पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा बिष्ठशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष भगवान दास कोरी रहे अध्यक्षता कुलदीप यादव ने की। किसानों का दर्द बांटने आये अतिथि जैन ने कहा सरकार किसानों के साथ हो रहा अन्याय कागेस पार्टी बरर्दाश नही करेगी। भगवान दास ने कहा किसान की फसल समर्थन मूल्य से कम खरीदने बाले व्यापारियों पर मुकदमा लिखा जाये। कुलदीप यादव ने कहा जब तक मांगे पूरी नही होगी। कांग्रेस पार्टी गाँव से लेकर संसद तक विरोध प्रदर्शन करती रहेगी। नरेन्द्र पापा ने कहा भाजपा किसानों की जान देना चाहती है।