अयोध्या: जिले के बीकापुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर किसान आंदोलन के समर्थन में युवजनसभा नगर अध्यक्ष बीकापुर अजय यादव व जिला सचिव युवजनसभा बजरंग उपाध्याय के संयोजन एवं युवजनसभा जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव के नेतृत्व में दिल्ली में आंदोलित किसानों के समर्थन में निकली किसान यात्रा साइकिल रैली, बीकापुर तहसील से बीकापुर बाजार,पातूपुर,बल्लीपुर,तोरो माफी,तेंदुआ दराबगंज, नदरौली होते हुए बिलारी में साईकिल रैली का हुआ समापन। किसान यात्रा प्रारंभ होते ही कोतवाली पुलिस द्वारा दराबगंज चौराहे पर किसान यात्रा साइकिल रैली को रोकने का प्रयास किया गया किंतु नौजवानों के हौसलों के आगे उनकी एक न चली और युवजनसभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव के नेतृत्व में किसान यात्रा सकुशल संपन्न हुई। किसान यात्रा में प्रमुख रूप से मोतीराम निषाद ,राघवेंद्र यादव ,मोहम्मद नसीर, अमित बाहुबली, प्रदीप विश्वकर्मा ,मुकेश यादव,लल्लू गुप्ता,रमेश यादव,पवन,रवि,सोनू अरुण,अभिषेक,राम करन, विरेन्द्र उर्फ विरु,गोविन्द यादव प्रवेश यादव ,सुरेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।