मीट कारोबारी मानकों को ताक पर रख कर अवैध तरीके से कर रहा कारोबार

2020-12-10 2

लखीमपुर खीरी: खीरी टाउन इन दिनों कस्बा खीरी के एक मीट कारोबारी मानकों को ताक पर रख कर अवैध तरीके अपना मीट का कारोबार चला रहे हैं,आपको बता दे जो लाइसेंस धारक है वो अपनी प्राईवेट अर्टिका गाड़ी से कंपनी से मीट ला रहे है, जिसका विडीओ शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,वायरल वीडियो में एक ब्लैक कलर की अर्टिका गाड़ी से साफ तौर पर मीट उतारते देखा जा सकता है,जो पूरी तरह से अवैध है,आगर मानक की बात करें तो सिर्फ D फ्रीजर गाड़ी में मीट लाने के निर्देश है, बावजूद इसके कस्बा खीरी में बरेली ज़िले से प्राइवेट गाड़ी में मीट लाया जा रहा है,जो पूरी तरह से मानकों का मखौल उड़ रहा है, इस बाबत में जब फ्रूड इंस्पेक्टर से जनकरी ली गई उन्होंने बताया कि अगर गाड़ी मानक में नहीं है तो इस पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Videos similaires