उज्जैन: हरिफाटक ब्रिज से त्रिवेणी संग्रहालय होते हुए चारधाम मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित तकिया मस्जिद के बाहर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण किया गया था। प्रशासन द्वारा आज सुबह 6 बजे भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमण जमींदोज करने की कार्यवाही शुरू की। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि महाकाल वन प्रोजेक्ट के तहत मार्ग चौड़ीकरण किया जाना प्रस्तावित है। पूर्व में भी प्रोजेक्ट में आ रहे अतिक्रमण हटाये गये हैं उसी के तहत यह कार्यवाही की जा रही है। एडीएम नरेंद्र सूर्यवँशी ने बताया कि तकिया मस्जिद के बाहर की ओर पक्का निर्माण कर करीब तीन दुकानें बनाई गई थीं जिन्हें हटाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार महाकालेश्वर मंदिर के चारों ओर 500 मीटर की दूरी का क्षेत्र महाकाल वन योजना के अंतर्गत आरक्षित हैं और मस्जिद के बाहर किया गया निर्माण भी इसी परिधि में आता है साथ ही यह निर्माण अवैध भी था।