आए दिन हो रहे हादसे को लेकर ग्रामीणों ने करवाई पूजा पाठ

2020-12-10 7

मंदसौर: जिले के सुवासरा तहसील से लगे राजस्थान की सिमा क्षेत्र के गंगाधार के लिये जाने वाले सडक मार्ग के जेताखेडी नामक गांव की सिमा से गुजर रहे सडक मार्ग पर कई दुघर्टना होने से ग्रामीणो ने मिलकर उस सङक मार्ग पर पंडित को बुलाकर पुजा पाठ करवाई। ग्रामीणो के द्वारा पुजा पाठ से दुघर्टना ना हो इसको लेकर आज जेताखेडी मार्ग पर पुजा की जा रही है। 

Videos similaires