श्री कृष्ण विराजमान को लेकर जिला न्यायालय में सुनवाई टली

2020-12-10 11

श्री कृष्ण विराजमान को लेकर जिला न्यायालय में सुनवाई टली
#Srikrishna #virajman Asthal #Sunwai Tali
श्री कृष्ण विराजमान और लखनऊ निवासी अधिवक्ता रंजना अभिनेत्री समेत आठ लोगों ने जिला जज साधना रानी ठाकुर की अदालत में वाद दायर किया था। इसमें श्री कृष्ण जन्म स्थान को 13.37 एकड़ जमीन सौंपने के साथ ही वहां से शाही मस्जिद ईदगाह हटाने की मांग की थी। जिला जज के द्वारा फैसले की तारीख को बढ़ाकर 7 जनवरी कर दी गयी है। गुरुवार को श्री कृष्ण विराजमान के 13.37 एकड़ भूमि विवाद को लेकर जिला न्यायालय में सुनवाई होनी थी लेकिन जिला जज साधना रानी ठाकुर के अवकाश पर होने के वजह से सुनवाई को आगे बढ़ा दिया है। श्री कृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट के सचिव कपिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया 7 जनवरी की डेट लगी है। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य लोगों ने पार्टी बनने के लिए जिला न्यायालय में अपनी अपील दायर कराई थी। कपिल शर्मा ने यह भी बताया कि जो भी निर्णय माननीय न्यायालय करेगा वह कृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट को स्वीकार होगा हां जी श्री कृष्ण जन्म भूमि न्यास ने परिवन्यासी के माध्यम से अपना वकालतनामा फाइल कर दिया है। 10.5 एकड़ भूमि श्री कृष्ण जन्म स्थान के पास है और 3 एकड़ भूमि शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी के पास में है। जन्म स्थान सचिव ने यह भी बताया कि सभी को अपना अधिकार है और वह अपना प्रार्थना पत्र न्यायालय में दे सकता है जो भी न्यायालय श्री कृष्ण जन्मस्थान न्यास के लिए करेगा वह आदेश मान्य होगा।

Videos similaires