हाईकोर्ट के आदेश पर 100 साल पुरानी मार्केट पर चला बुलडोजर
#high court ke adesh par #100 saal purane market par #chala buldoser
मेरठ हापुड अडडे का भगत सिंह बाजार जो कि 100 साल से भी अधिक पुराना बताया जाता है।ं आज पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था। दुकानें बंद थी ग्राहक नदारद थे और व्यापारी सड़कों पर अतिक्रमण तोड़ने के विरोध में डटे हुए थे। लेकिन अधिकारियों की जेसीबी के आगे उनकी एक नहीं चली। हाईकोर्ट के आदेश पर आज हापुड अडडा स्थित भगत सिंह मार्केट में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया। सुबह 11 बजे निगम की टीम पूरी पुलिस फोर्स के साथ बाजार में पहुंची और कार्यवाही शुरू की। इस दौरान व्यापारियों की निगम के अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई। गुरुवार सुबह टीम पुलिस फोर्स के साथ बाजार में पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। लेकिन इसी बीच व्यापारियों ने इसका विरोध कर दिया। इस दौरान व्यापारियों की आधिकारियों से नोकझोंक हुई। हालांकि निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखी।