चोरी के माल सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार, गैस सिलेंडर-पंखा सहित अन्य सामान बरामद

2020-12-09 9

जनपद शामली के झिंझाना पुलिस द्वारा दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है जिनके के कब्जे से चोरी किया हुआ सामान, एक गैस सिलेंडर, सबमर्सिबल का स्टार्टर व एक पंखा भी बरामद किया गया है। झिंझाना थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक अभियुक्त इमरान पुत्र जाहिद ग्राम पावटी कलां थाना कैराना जनपद शामली व दुसरा अभियुक्त राशिद पुत्र कामिल ग्राम भूरा थाना कैराना जनपद शामली का निवासी है। जिनको कस्बा झिंझाना के मोहल्ला ज्ञानपूरी निवासी इसरार, इमरान व अंसार पुत्र इस्लाम के मकान में चोरी करते हुए पकड़ा गया है। चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस रात दिन प्रयास कर रही है। जिसके संबंध में अभियुक्त गणों के विरूध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 

Videos similaires