अटल अध्ययन केन्द्र में होगी रामराज्य और राजधर्म की पढ़ाई

2020-12-09 26

अटल अध्ययन केन्द्र में होगी रामराज्य और राजधर्म की पढ़ाई
#RamrajyaStudyinBHU #RajdharmaStudyinBHU #RamrajyaandRajdharmawillTeachinBHU #AtalAdhyayanKendra #बीएचयूअटलस्टाडी सेंटर #बीएचयू #अटलअध्ययनकेन्द्र
वाराणसी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय यानि बीएचयू में जिस अटल अययन केन्द्र की स्थापना की जा रही है वह अपने आपमें बेहद अलग होगा। यहां छात्र कौटिल्य का राजधर्म सीखेंगे तो उन्हें गांधी के रामराज्य के बारे में भी विस्तार जानने का मौका मिलेगा। 2014 के बाद से हिन्दुत्व का विचार और विस्तार भी पढ़ाया जाएगा तो गीता और स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन का सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य पर भी कक्षाएं चलेंगी। यहां सिर्फ पढ़ाई ही नहीं होगी, बल्कि इस सेंटर के जरिये छात्रों को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा। भारत सरकार और पीएमओं ने बीएचयू के प्रस्तावित अटल अध्ययन केन्द्र में दिलचस्पी दिखाते हुए इसका विवरण मांग लिया है। दिल्ली में इस पर विस्तार से चर्चा होगी इसके बाद इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी।