यूपी भाजपा में संगठन विस्तार की तैयारी, इन पदों के लिए जोड़तोड़ ज्यादा

2020-12-09 7

यूपी भाजपा में संगठन विस्तार की तैयारी, इन पदों के लिए जोड़तोड़ ज्यादा
#UttarPradeshBJP #SangathanReshufflelatestupdate #UttarPradeshBJP #Sangathan #UPBJPSangathan #Sangathan #Swatantradevsingh #bjp #uppolitics #politics #panchayatchunav
लखनऊ. यूपी उपचुनाव और फिर एमएलसी चुनाव में फतेह के बाद अब भारतीय जनता पार्टी का पूरा फोकस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर है। राजनीतिक दलों का मानना है कि गांवों में जिसकी सरकार होगी, आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता का ताना-बाना भी उसी दल के इर्द-गिर्द बुनेगा। इसे देखते हुए सत्तारूढ़ दल बीजेपी के साथ ही सभी प्रमुख विपक्षी दल अपनी-अपनी पार्टी संगठन का कील-कांटा दुरुस्त करने में जुट गये हैं। विपक्षी दल किसानों के मुद्दों के सहारे पंचायत चुनाव में अपना परचम लहराना चाहते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी भाजपा संगठन में तेज-तर्रार नेताओं को बड़ा ओहदा देकर विपक्षी दलों के मंसूबों पर पानी फेरने की तैयारी में है।