पिस्टल पर डिस्को करना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल

2020-12-09 22

पिस्टल पर डिस्को करना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल
#pistal par #Dance karna #pada mahnga #Video hua viral
मेरठ भाजपा के पूर्व विधायक द्वारा दीपावली की राज हर्ष फायरिंग, गत दो दिन पहले शादी में फायरिंग के दौरान युवक को गोली लगी। ये चंद घटनाएं ऐसी हैं जो यह बताने के लिए काफी है कि हर्ष फायरिंग करना मेरठवासियों का शगल बनता जा रहा है। अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें युवक डीजे की धुन पर नाच रहे हैं और हाथ में पिस्टल से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। पिस्टल से खेल रहे युवक नौसिखिए प्रतीत हो रहे हैं। डीजे की धुन पर डांस करते युवक पिस्टल से हवा में दो बार फायर करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। यह बताया जा रहा है कि वीडियो थाना लिसाडी गेट क्षेत्र के प्रहलाद नगर का है। वीडियो में दो तीन युवक डीजे के धुन पर डांस करते हुए दिख रहे है। डांस के दौरान युवक बारी बारी एक पिस्‍टल से फायरिंग भी कर रहे है। एक युवती भी वीडियो के बीच में नजर आ रही है।

Videos similaires