VJ Chitra Death: Hotel के कमरे में फंदे से लटकता मिला Tamil Actress Vj Chitra का शव ।वनइंडिया हिंदी

2020-12-09 8

Tamil TV actress VJ Chithra has died by suicide. She was 28. The news has come as a shock to the world of TV and cinema. Known for playing the role of Mullai in the popular show Pandian Stores, the actress was found hanging at a five-star hotel in Nazarethpettai.

मशहूर साउथ एक्ट्रेस वीजे चित्रा कामराज का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने सुसाइड की है. वीजे चित्रा महज 28 साल की थीं. चित्रा के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. खबरों के मुताबिक चित्रा ने चेन्नई के नसरपेट में एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. बताया जा रहा है कि वीजे चित्रा ने देर रात शूटिंग की थी. शूटिंग के बाद उन्होंने अपने होटल रूम में भी चेक इन किया. वो होटल में अपने मंगेतर के साथ रह रही थीं.

#Vjchitra #vjchitradeathnews #vjchitasuicide