यूपी के गर्ल्स कॉलेजों में लगेंगे सेनेट्री पैड वेंडिंग मशीन
#upgovernment #sanitarynapkin #sanitarypad #girlscollege #confidenceprograms #personalitydevelopment #careercounselling #career #yogigovernment
लखनऊ. यूपी सरकार ने किशोरियों के लिए कई तरह की नई पहल की है जिससे कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर सजग बनें और करियर को लेकर आगे बढ़ सकें। यूपी सरकार प्रदेश के एक हजार राजकीय इंटर कॉलेजों में सेनेट्री पैड वेंडिंग मशीन व इंसीनिरेटर लगाने की योजना बना रही है। इसके लिए कुल तीन करोड़ का खर्च योजना पर प्रस्तावित है। इसी के साथ प्रदेश के 779 स्कूलों में करियर मार्गदर्शन के कार्यक्रम चलाए जाएंगे जिससे कि छात्रों को उनकी करियर में आने वाली विभिन्न प्रकार की परेशानियों व कंफ्यूजन से निजात मिले। इसके अलावा 28839 स्कूलों में लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसी तरह आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।