एम्बुलेंस कमर्चारियों ने मानवता को किया शर्मसार, ठेलिया से शव ले गए परिजन

2020-12-09 8

लखीमपुर खीरी:-काशीराम कॉलोनी निवासी नईमुन पत्नी नाजिर की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस पर घरवालों ने 108 पर फोन पर एंबुलेंस बुलाई और उससे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। बताते हैं कि परिजनों के कहने पर देखने पहुंचे ईएमओ डॉ. अखिलेश कुमार एंबुलेंस में ही महिला को देखकर मृत घोषित कर दिया। इस पर एंबुलेंस स्टाफ महिला का शव इमरजेंसी के सामने जमीन पर लिटाकर चला गया। इस पर परिजन शव ठेलिया से ले जाने को विवश हो गए। ईएमओ डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि मरीज के एक साथ एक महिला रोती हुई आई थी। इसलिए एंबुलेंस में जाकर ही महिला को देखा, जिसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद फिर से ओपीडी के लिए इमरजेंसी आ गया। उन्होंने बताया एंबुलेंस स्टाफ का शव जमीन पर छोड़कर जाना गलत है। स्ट्रेचर पर रखवाकर जाना चाहिए था। शव ठेली से ले जाने की सूचना नहीं है। एंबुलेंस स्टाफ यदि शव जमीन पर छोड़ गया था तो शव वाहन के लिए परिजनों को हमें फोन करना चाहिए था। इमरजेंसी में शव वाहन चालकों के नाम और नंबर लिखे हुए हैं। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires