कप्तान साहब अकबरपुर कोतवाल का खुलेआम कोतवाली में चल रहा आतंक व लूट खसोट

2020-12-09 1

अम्बेडकरनगर। कप्तान साहब अकबरपुर कोतवाल का खुलेआम कोतवाली में चल रहा आतंक व लूट खसोट निर्दोष व्यक्ति को 24 घण्टे से लाकप में बैठा कर की जा रही पैसे की डिमांड गरीब आदमी पैसे देने में है असमर्थ तो नही किया गया लाकप से बाहर न ही किया गया 151 में चालान विरोधियों से मिलकर निर्दोष गरीब की जमीन कब्जा कराने का कोतवाल ने लिया है टेंडर लाकप में बंद कर 24 घण्टे से निर्दोष पीड़ित को प्रताड़ित कर रहा कोतवाल डिमांड न पूरी कर पाने की सजा भुगत रहा निर्दोष पीड़ित शिवमूरत कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित लालापुर सोनहरा गांव का निवासी है शिवमूरत। निर्दोष पीड़ित को 24 घण्टे से लाकप में किया गया है बन्द वायरल हुई वीडियो। कोतवाल के आतंक से त्रस्त है अकबपुर कोतवाली की जनता कोतवाल पर क्यो बरस रही कप्तान साहब आप की कृपा।

Videos similaires