अयोध्या जिले में भारत बन्द कीसफलता हेतु फैजाबाद के गांधी पार्क में वामपंथी दल व भारतीय किसान यूनियन तथा जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ता मोदी सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए पार्क से बाहर निकले तो वहां मौजूद सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें रोक लिया, कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही धरना देना शुरू कर दिया। भारी संख्या में पुलिस बल और बैरिकेडिंग प्रशासन ने लगा रखा था। लगभग 3:00 बजे तक सड़क पर धरना चलता रहा दौरान धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेता घनश्याम वर्मा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रामतीर्थ पाठक, जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश सचिव सत्यभान सिंह, भाकपा राज्य काउंसिल के सदस्य कामरेड अशोक कुमार तिवारी, भाकपा (माले) के जिला प्रभारी कामरेड अतीक अहमद, भाकपा माले के नेता कामरेड रामभरोस, भाकपा (मार्क्सवादी) के जिला सचिव कामरेड माता बदल, रंगकर्मी कामरेड आफाक अहमद सहित अन्य तमाम नेताओं ने धरना कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अंत में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को धरनाकारिर्यों ने ज्ञापन सौंपा। वामपंथी दलों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 05 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।