तिल का तेल यानि सर्दियों में अमृत। इसी अमृत रूपी सेहत का मेवा तिल की सेली की महक सर्दियों में फैलने लग गई। शहर सहित जिले में कई स्थानों पर घाणे शुरू हो गए। अब गांव व कस्बे में ऐसी घाणी पर भीड़ रहने लगी।