लखीमपुर खीरी:-किसान बिल के विरोध को लेकर भारत बन्द के चलते पलिया बस यूनियन की बसे रही बन्द। बिना किसी दबाव के अपने मन से बसे रही बन्द। एक दिन के लिए आवागमन हुआ ठप, कल से पुनः चालू होंगी बसे। बसों के बन्द होने के चलते लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।