दूल्हे से नेक मांगना पड़ गया महंगा, ढोलची की जमकर हुई पिटाई

2020-12-08 61

इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बारात के चल समारोह के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई, कुछ बारातियों ने नशे की हालत में बैंड वालों के साथ मारपीट की द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के विदुर नगर साईं मंदिर से लगी प्रोफेसर कॉलोनी में एक बारात का चल समारोह निकाला जा रहा था। तभी बरात में ढोलक बजा रहे दीपक से बारातियों का विवाद हो गया। इस पर से बारात में उपस्थित कुछ लोगों ने दीपक के साथ मारपीट की। दीपक ने बताया कि दूल्हे संदीप से नेग मांगा तो बारातियों ने साथ मारपीट की दीपक की रिपोर्ट पर थाना द्वारकापुरी में मामला दर्ज कर लिया है।

Videos similaires