पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बीजेपी ने आज कार्यकर्ता की मौत के बाद उत्तर बंगाल में 12 घंटे बंद बुलाया है. इससे पहले कल भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की तरफ से ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ सिलीगुड़ी में आहूत प्रदर्शन के हिंसक रूप ले लेने के बाद उसे शांत करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा. इस दौरान बीजेपी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान कई प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी संघर्ष में जख्मी हुए.
#Westbengal #TMC #BJP #BJPbandh