चिरगांव वाई पास पर हुआ एक्सीडेंट दो युवतियों की मौत

2020-12-08 3

चिरगांव वाई पास पर हुआ एक्सीडेंट पहलवान ढाबा चिरगाँव हाई वे के पास ट्रैक ने मोटर साइकिल से दो युवतिया सेमरी गांव से चिरगाँव की ओर आ रही थी तभी सामने से आ रहे ट्रक ने युवतियों को रौंद दिया जिससे दोनों युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई। बाईक चालक चाचा भी गंभीर रूप सर घायल हो गया। चिरगाँव पुलिस ने मौके पर पहुँच म्रर्तिकाओ को पोस्टमार्टम के लिए झाँसी मेडिकल कॉलेज भेजा व घायल चाचा को भी उपचार के लिए मेडिकल भिजवाया पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया।

Videos similaires