लखीमपुर खीरी:-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाह्न पर चलाए जा रहे समाजवादी किसान यात्रा को लेकर नगर पंचायत बरवर में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव अली शहवाज/नगर अध्यक्ष अब्दुल मुईद के नेतृत्व में किसान यात्रा निकाली गई जिसमे मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष दिलीप यादव एवं जिला कार्यकारणी सदस्य डॉ. जुबेर ने रहे दिलीप यादव ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करना मेरा संवैधानिक अधिकार है पार्टी का कार्यक्रम लगातार शांतिपूर्ण तरीके से किसानों के समर्थन में जारी रहेगा जब तक किसान विरोधी कानून वापस नहीं हो जाते।इस यात्रा का समर्थन करते हुए कौमी एकता कमेटी कमेटी अध्यक्ष मुंशीअब्दुल जलील साथ रहे व किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष मदन लाल पांडे भी यात्रा में साथ रहे तथा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।