शाहजहांपुर में आज भारतीय कृषक दल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं व किसानों के साथ केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए कृषि बिलों के विरोध में भारत बंद का समर्थन करते हुए जमकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के लिए सौंपा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों से पुलिस की तीखी नोकझोंक भी हुई। संगठन के बरेली मंडल प्रभारी वाह प्रदेश सलाहकार जीशान रजा ने कहा कि यदि सरकार इन कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है तो हम सभी संगठन एकजुट होकर सड़कों पर आकर वृहद आंदोलन करते हुए सरकार की ईट से ईट बजा देंगे।