इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह लगातार एक्शन मोड़ में नजर आ रहे है। यही कारण है कि लगातार प्रशासनिक अधिकारियों को कलेक्टर मनीष सिंह उनका कार्य ठीक ढंग से करने की नसीहत दे रहे है। वही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर लगातार गाज गिरती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमे काम मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने जमकर नारजगी जाहिर की, वही उन्हें फटकार भी लगाई है। समीक्ष बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने पहले तो फ़ूड अधिकारी मनीष स्वामी को लेकर टिपण्णी की, वही इंदौर सीएचएमओ डॉ. प्रवीण कुमार जड़िया को जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर मनीष सिंह की फटकार सुनकर अचानक प्रवीण जड़िया के हाथ पैर फुले, बल्कि बीच बैठक में जड़िया की तबियत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें बैठक छोड़कर निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।