केन्द्र के 3 कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में 1 दिन के अनशन पर बैठे अन्ना हजारे... हजारे महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव में अनशन पर बैठे हैं... कहा- देश में आंदोलन होना चाहिए ताकि सरकार पर दबाव बने और वह किसानों के हित में कदम उठाए...
कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों का भारत बंद... विपक्षी दलों के साथ ही ट्रेड यूनियनों ने भी किया भारत बंद का समर्थन... इलाहाबाद, बुलढाणा समेत कई स्थानों पर ट्रेनें रोकने की खबर... बंद समर्थकों ने अमृतसर, रायपुर समेत कई जगहों पर बाजार कराए बंद... सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होगा चक्काजाम... देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम...
किसान नेताओं ने कहा कि ‘भारत बंद’ के दौरान आपातकालीन सेवाओं की अनुमति होगी... उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि हाल ही में लागू खेती से जुड़े कानूनों के खिलाफ बंद के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जाए...