यूपी में किराएदार और मकान मालिकों के लिए बनेगा कानून

2020-12-08 34

यूपी में किराएदार और मकान मालिकों के लिए बनेगा कानून
#Up me #makan malik #Kirayedar #naya kanoon
लखनऊ उत्तर प्रदेश में अब किराएदार रखने में मनमानी नहीं चलेगी। कोई किसी को यूं ही किराएदार नहीं रख लेगा। इसके लिये बाकायदा नियमों का पालन करना पड़ेगा और किराएदार व किराए के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करानी होगी। यही नहीं मनमाना किराया बढ़ाने पर भी लगाम लगेगी। तय नियमों के तहत ही किराया बढ़ाया जा सकेगा। इनसब को लागू करने के लिये यूपी सरकार एक कानून बनाने जा रही है। इसका मकसद किराएदार और मकान मालिक दोनों के हितों को सुरक्षित करना है। इससे किराएदारी को लेकर होने वाले विवादों पर भी बहुत हद तक लगाम लगायी जा सकेगी।

Videos similaires