शामली।केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन अध्यादशो के विरोध में किसानों के द्वारा भारत बंद का ऐलान किया गया था। उसी क्रम में शामली जनपद में भी आधा दर्जन स्थानों पर किसानों ने इस अध्यादेश को वापस लिए जाने की मांग को लेकर सड़कों पर चक्का जाम लगाया। शामली जनपद के तीनों नेशनल हाईवे किसानों ने पूरी तरह चक्का जाम किए, इस दौरान वाहनों की लंबी-लंबी कतारें भी लग गई। किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा जो यह काला कानून किसानों के सिर पर मढ़ा जा रहा है यह किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। किसान इस देश में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को जीने के लिए अन्न उत्पादन करता है। यदि किसानों के साथ इस प्रकार से ज्यात्ति होती रहेगी, तो वह दिन दूर नहीं जब देश का अन्नदाता भी खुद भूखे मरने की कगार पर होगा। आपको बता दें कि देश में विभिन्न किसान संगठनों व विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के द्वारा इस आंदोलन को समर्थन दिया गया है। वहीं शामली जिले की बात की जाए तो यहां पर व्यापारियों ने तो अपने बाजार खोले लेकिन किसान जरूर सड़कों पर सड़क जाम करते नजर आए।