लखीमपुर खीरी:-किसान बिल के विरोध में जिले के मैगलगंज में किसान संगठन व सपाइयों कस्बे में बंद के समर्थन को लेकर जाम किया।पूर्व सपा विधायक सुनील लाला,सपा जिला महासचिव सर्वेश सिंह,पूर्व जिला उपाध्यक्ष सपा क्रांति कुमार सिंह सहित हजारो किसानों ने हाईवे को जाम कर दिया,और जमकर नारेबाजी भी की जा रही है।एसडीएम,सीओ व इस्पेक्टर मैगलगंज सहित प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद।